छापेमारी के दौरान मिली खामिय|
हल्द्वानी 4 जुलाई- जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देशन पर आज सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह द्वारा हल्द्वानी मैं 15 सीएससी सेंट्रो पर छापेमारी की जिसमें पता चला है कि एक सीएससी सेंटर के पास भीमताल की आईडी है, लेकिन वह अपना सेंटर हल्द्वानी में संचालित कर रहे हैं।
दो सीएससी सेंटर ऐसे हैं जिन्हें संचालक के स्थान पर कोई और व्यक्ति चला रहा है, 15 सीएससी सेंटर में से केवल दो सीएससी सेंटर ऐसे हैं जिनके द्वारा दी जा रही सेवाओं के संबंध में रेट चार्ट चस्पा किया है और छापेमारी के दौरान मिली खामियों की रिपोर्ट जिलाधिकारी नैनीताल को प्रेषित की जा रही है।